जयपुर:(Jaipur) दीपोत्सव और चुनावी साल के बीच राजनीतिक दलों में सॉफ्ट हिंदुत्व की इमेज को मजबूत करने की कसरत और होड़ नजर आने लगी है। शनिवार को छोटी दीपावली के मौके पर राजधानी जयपुर में कांग्रेस की ओर से दीप प्रज्ज्वलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की और 1 लाख 56 हजार दीपों का प्रज्ज्वलन किया।
विद्याधर नगर स्टेडियम में यह कार्यक्रम पूरी तरह से कांग्रेस के रंग में डूबा रहा। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के कई नेता और जयपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रत्याशी भी मौजूद रहे। इस मौके पर मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा, किशनपोल से पार्टी के उम्मीदवार अमीन कागजी, विद्याधर नगर के कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल और झोटवाड़ा प्रत्याशी अभिषेक चौधरी मौजूद रहे। स्टेडियम में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान दीप माला के जरिए कांग्रेस के सिंबल हाथ के निशान को दर्शाया गया। इसके अलावा प्रदेश में कांग्रेस के चुनावी नारे काम किया दिल से, कांग्रेस फिर से और साथ गारंटी को दिखाया गया। इस मुहिम में डेढ़ लाख से ज्यादा दीपों को प्रज्ज्वलित कर कांग्रेस ने चुनावी दौर में अपने संकल्प को जाहिर किया।
दीपोत्सव कार्यक्रम में सात गारंटी वाले पोस्ट पर पहली दफा राहुल गांधी की तस्वीर भी नजर आई। गौरतलब है कि चुनाव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की ओर से डिजाइन बॉक्स नाम की कंपनी ने प्रदेश में प्रचार की पूरी कमान संभाल रखी है। इस दौरान शुरुआत में मुख्यमंत्री और इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की तस्वीर प्रचार के दौरान नजर आने लगी थी। अब इस मुहिम में पहली बार राहुल गांधी का पोस्टर दीपोत्सव कार्यक्रम के मंच पर बैकड्रॉप पर दिखाया गया।