India Ground Report

Jaipur :एनआईए ने राजस्थान में पीएफआई के संदिग्धों की तलाश में मारे छापे

जयपुर: (Jaipur) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के संदिग्धों की तलाश में बुधवार को राजस्थान के कोटा, टोंक, गंगापुर और बारां में छापेमारी की है। एनआईए ने सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय पुलिस की मदद से कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही पीएफआई ठिकानों से मिले डॉक्यूमेंट और आईटी गैजेट्स को भी टीम खंगाल रही है।

एनआईए सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम तड़के चार बजे कोतवाली थाना क्षेत्र में कौसर कॉलोनी पहुंची और संदिग्ध मौलाना मोहम्मद अख्तर से पूछताछ की। एनआईए टीम ने संदिग्ध के घर से मोबाइल, लैपटॉप व कुछ दस्तावेज जब्त किए। फिर पूछताछ के लिए थाने लेकर आई और अब भी कार्रवाई जारी है। मौलाना मोहम्मद अख्तर वर्ष 2001 में सिमी संगठन मामले में 11 माह नांदेड़ व सूरत जेल में बंद था।

इसके अलावा टोंक शहर में एनआईए की टीम ने बड़ा कुआ क्षेत्र में एक मकान पर छापेमारी की है। टीम ने यहां से किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। कई घंटों तक चली कार्रवाई व पूछताछ में संदिग्ध व्यक्ति और उसके परिवार से पूछताछ करके टीम वापस लौट गई है।

सूत्रों के मुताबिक बिहार के फुलवारी शरीफ में पुलिस की कार्रवाई के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पिछले साल एनआईए ने केस दर्ज किया था। बुधवार को जिन लोगों के घर छापा मारा गया है, उनके तार इस केस से जुड़े बताये गए हैं।

Exit mobile version