India Ground Report

Jaipur : बेगूं व गंगरार के राजकीय महाविद्यालयों में खुलेंगे नवीन संकाय एवं विषय

जयपुर: (Jaipur) चित्तौड़गढ़ जिले के राजकीय महाविद्यालय बेगूं में स्नातक स्तर पर अब विद्यार्थी वाणिज्य संकाय तथा कला संकाय में चित्रकला व संस्कृत विषय में पढ़ाई कर सकेंगे। साथ ही, राजकीय महाविद्यालय, गंगरार को इतिहास विषय के साथ स्नातकोत्तर स्तर पर क्रमोन्नत किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

गहलोत की स्वीकृति से राजकीय महाविद्यालय बेगूं में पांच तथा राजकीय महाविद्यालय गंगरार में दो पद सृजित किये जाएंगे। नवीन संकाय एवं विषय खोले जाने से विद्यार्थियों को विषय का चयन करने में अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे।

मुख्यमंत्री ने सीकर के लक्ष्मणगढ़ स्थित करमा बाई महिला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नाम परिवर्तित करने की भी स्वीकृति दी है। इस संस्थान का नाम अब करमा बाई राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लक्ष्मणगढ़ होगा।

Exit mobile version