India Ground Report

Jaipur : ब्रीफकेस में स्क्रू के रूप में सोना छुपाकर लाया था अट्ठारह लाख रुपये का सोना

जयपुर : जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 318 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा है, जिसे एक यात्री दुबई से सोना तस्करी करके ब्रीफकेस में स्क्रू के रूप में जयपुर छुपाकर लाया था। यात्री के कब्जे से बरामद किए गए सोने की बाजार कीमत करीब अट्ठारह लाख रुपये बताई जा रही है। सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोना जब्त कर आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

कस्टम विभाग के कमिश्नर सुग्रीव मीणा ने बताया कि एक यात्री दुबई से फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था। संदिग्ध लगने पर कस्टम विभाग की कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग ने यात्री को रोका और चेकिंग की। पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया। यात्री ने किसी भी प्रकार की वस्तु को अपने पास होने से इनकार कर दिया। इस पर कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के सामान की सघनता से जांच की। यात्री के बैग की स्केनर से जांच की गई तो जांच के दौरान ब्रीफकेस के स्क्रू सोने के लगे हुए पाए गए। सोने के स्क्रू का वजन करने पर 318 ग्राम निकला. तस्करी के सोने की कीमत करीब 18 लाख रुपये है। कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर लिया है। कस्टम विभाग की टीम ने यात्री से सोना तस्करों के संबंध में पूछताछ की है. आरोपित से पूछताछ करके पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि तस्करी का सोना कहां से कहां पर पहुंचाया जाना था. सोना तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल है।

Exit mobile version