India Ground Report

Jaipur : चाकू की नोंक पर ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला को बंधक बनाकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूटे

जयपुर : शास्त्री नगर थाना इलाके में चाकू की नोक पर एक ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला संचालिका को बंधक बनाकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूटने की वारदात सामने आई है। इस संबंध में पीडिता की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि ब्यूटी पार्लर में एक युवक-युवती आए थे और महिला को जमीन पर गिरा कर उसके मुंह पर मुक्का जड़ चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर पहने हुए सोने-चांदी के गहने लूट फरार हो गए।

जांच अधिकारी एसआई सुरेन्द्र कुमार ने बताया नाहरगढ़ निवासी आशा सोनी का नाहरी का नाका में ब्यूटी पार्लर संचालित है और उसके ब्यूटी पार्लर एक युवक-युवती आए। उनके पास एक बच्चा भी था। लड़की ने फेशियल करवाने के लिए बोला कि इसी दौरान दोनों ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद युवक-युवती उसके ऊपर बैठ गए और गर्दन पर चाकू लगा कर पहने हुए जेवर उतार ले गए। जाते समय दुकान बाहर से बंद कर गए। लूटे गए गहनों की कीमत करीब 3.50 लाख रुपये बताई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

Exit mobile version