India Ground Report

Jaipur : तारा- सकीना से आगे की कहानी होगी गदर-3: फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा

जयपुर : साल की एक बडी ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी फिल्म गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने रविवार को जयपुर में मीडिया से इस फिल्म के निर्माण और इसकी सफलता के पीछे के अपने अनुभवों पर बात की। उन्होंने बताया कि अभिनेता सनी देओल सहित समूची स्टारकास्ट फिलहाल गदर 2 की सफलता का आनंद ले रहे हैं। जिसमें अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी शामिल हैं। गदर 2 भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण फ़िल्म बन गई है। उनका कहना था कि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के संदर्भ में तारा सिंह (सनी देयोल) अपने बेटे चरणजीत (उत्कर्ष शर्मा) को घर वापस लाने के लिए पाकिस्तान जाता है। अमीषा पटेल एक बार फिर सकीना की भूमिका निभाती हैं। यह फिल्म गदर एक प्रेम कथा की सीक्वल है,जो 1947 के विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित थी।

प्रशंसक अभी भी इस रोमांचक सीक्वल का आनंद लेने के लिए सिनेमाघरों में आ रहे हैं और सनी देओल व अमीषा पटेल के बीच अद्भुत केमिस्ट्री को एन्जॉय कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने तारा सिंह और सकीना के रूप में अपनी भूमिकाओं को न सिर्फ दोहराया है बल्कि यह जोड़ी दर्शकों के दिल में स्थायी जगह बनाने में भी सफल रही है। उत्कर्ष शर्मा भी उनके बड़े बेटे जीते का किरदार निभाते हुए इस कहानी में शामिल हो गए हैं। फिल्म ने अब तक लगभग 650 करोड़ रुपये का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया है और भारत में यह 500 करोड़ रुपये की कमाई के करीब पहुंच रही है।

उन्होंने आगे कहा कि इसके आगे के पार्ट की कहानी तो दिमाग में चल रही है। इसीलिए हमने गदर 2 के अंत में टू बी कॉन्टिनयूड लिखा भी है। हमारी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द 2 से 3 साल में यह फ़िल्म ले आएं। हमने पहले भी गदर नाम को नहीं भुनाया था, इसलिए इसके पार्ट 2 को बनाने में 22 साल लग गए। अब भी हमारा वही स्टैंड है। वह सिर्फ पैसे कमाने के लिए पब्लिक के इमोशंस से नहीं खेलूँगा। अभी मेरे पास आइडिया था तो गदर 2 बन गई । अब जब तक इससे भी बड़ा कोई आइडिया नहीं आयेगा, तब तक गदर 3 शुरू नहीं करूँगा। बेशक गदर 3 की कहानी 1971 से आगे जायेगी। हो सकता है तारा व सकीना से भी आगे जाये यह कहानी। यह 1980 के दरम्यान की कहानी भी हो सकती है। अच्छी फिल्म के लिए दर्शकों को इंतजार तो करना ही होगा। हाँ, यह वादा है कि पार्ट 3 के प्रदर्शन में पार्ट 2 जितना समय नहीं लगेगा।

Exit mobile version