India Ground Report

Jaipur : पानी के कुंड में नहाने उतरे चार युवकों की डूबने से मौत

जयपुर : राजस्थान के चूरू जिले के चूरू सदर थाना क्षेत्र में रविवार को पानी के कुंड में नहाने उतरे चार युवकों की डूबने से मौत हो गई।

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक और जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि रामसर गांव में बने पानी के कुंड में नहाने के लिये उतरे चार युवकों की कुंड की गहराई में डूबने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लोकेश (18), योगेश (19), कबीर (19) और सुरेश (21) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि चारों दोस्त कुंड में नहाने उतरे थे लेकिन नहाने के दौरान गहराई में जाने के कारण डूब गये। युवकों को तैरना नहीं आता था।

कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जायेंगे।

Exit mobile version