India Ground Report

Jaipur : मानव अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण के लिए स्टेट लेवल ऑथोराइजेशन कमेटी का गठन

जयपुर : राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर मानव अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण अधिनियम-1994 के तहत स्टेट लेवल ऑथोराइजेशन कमेटी का गठन किया है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक इस कमेटी के चेयरमैन होंगे। सवाई मानसिंह अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. नरपत सिंह शेखावत, एसएमएस अस्पताल में जनरल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. बी.एल.यादव, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक शारदा, सेवा भारती राजस्थान की सीमा दया, चिकित्सा शिक्षा सचिव एवं निदेशक जनस्वास्थ्य के प्रतिनिधि समिति में सदस्य होंगे। समिति का प्रशासनिक विभाग चिकित्सा शिक्षा विभाग (ग्रुप-1) होगा।

Exit mobile version