India Ground Report

Jaipur : डीजीपी ने बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने वाली एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को किया सम्मानित

जयपुर: (Jaipur) पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में गत दिनों जोबनेर के पास ग्राम भोजपुरा में दो सौ फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरे नौ वर्षीय बालक अक्षत उर्फ लक्की को जीवित निकालने वाली एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम से मिलकर उन्हें बधाई दी एवं डीजीपी डिस्क मय प्रशस्ति रोल सहित नगद पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की। इस अवसर पर एडीजीपी अपराध दिनेश एमएन, एडीजीपी एसडीआरएफ आलोक कुमार वशिष्ठ तथा कमांडेंट एसडीआरएफ राज कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि मई को पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण को सूचना प्राप्त होने पर तत्काल एसडीआरएफ की टीम को मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों एवं संसाधनों के साथ मौके पर रवाना किया गया। एसडीआरएफ कमांडेंट राज कुमार गुप्ता ने आपदा राहत एवं बचाव कार्य के सम्पूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन का सुपरविजन किया गया। एसडीआरएफ टीम ने 6 घण्टे की कड़ी मेहनत से एनडीआरएफ के साथ संयुक्त ऑपरेशन कर बालक अक्षत उर्फ लक्की को बोरवेल से सुरक्षित जीवित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की। रेस्क्यू टीम में सम्मिलित प्लाटून कमाण्डर रवि वर्मा, श्योदान, हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल हंसराज, बिट्टू बसवाल, बाबूलाल, दानसिंह, सोहन लाल, ओमप्रकाश, प्रधान, दलीप कुमार, संदीप कुमार, विष्णु, हरीश,सूरजभान, गौरूराम को महानिदेशक पुलिस ने बधाई दी। उन्होंने टीम के उच्च मनोबल को बनाये रखने एवं उनके द्वारा किये गये उक्त सराहनीय कार्य के लिए रेस्क्यू टीम को डीजीपी डिस्क मय प्रशस्ति रोल एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की।

Exit mobile version