India Ground Report

Jaipur : कोटखावदा हादसे को लेकर सांसद किरोड़ी-परिजनों और सरकार में बनी सहमति

जयपुर : कोटखावदा हादसे की एफआईआर दर्ज नहीं होने से नाराज सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा सोमवार को डीजीपी उमेश मिश्रा के बंगले के बाहर मृतक के परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए। किरोड़ी के धरने पर बैठने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। मामला दर्ज होने के बाद किरोड़ी पीड़ित परिवार के लोगों को लेकर कोटखावदा पहुंचे। जहां पर किरोड़ी लाल मीणा और प्रशासन के बीच मांगों को लेकर विचार हुआ। इसके बाद सहमति बनी। इस दौरान विधायक वेद प्रकाश सोलंकी भी मौजूद रहे।

डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये नकद अपनी तरफ से सौंपा, वहीं विधायक सोलंकी ने भी अपनी दो महीने की सैलेरी पीड़ित परिवार को देने की घोषणा की। इसके अलावा कुल आर्थिक पैकेज 61 लाख रुपये की घोषणा की गई। सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये नकद चेक भी सौंपा गया। इसके बाद शवों को दाह संस्कार के लिए परिजन घर ले जाने के लिए राजी हुए। बाद में चारों शवों को मौके से उठाया गया। मृतक के एक परिजन को संविदा पर नौकरी देने, प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत कराने, विभिन्न सरकारी योजनाओं का पीड़ित परिवार को दिलाने पर सहमति बनी।

Exit mobile version