India Ground Report

Jaipur : पीडब्लूडी का मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता दस लाख रिश्वत लेते-देते पकड़ाए

जयपुर: (Jaipur) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की जयपुर नगर प्रथम टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) जयपुर के मुख्य अभियंता (भवन), सार्वजनिक निर्माण विभाग डूंगरपुर के अधिशासी अभियंता और सार्वजनिक निर्माण विभाग बांसवाडा एनएच के सहायक अभियंता को दस लाख रुपये की रिश्वत राशि लेन-देन के आरोप में पकड़े गए हैं। पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता के खिलाफ जारी विभागीय नोटिस पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में मुख्य अभियंता ने रिश्वत मांगी थी, जो सहायक अभियंता के जरिए ली जा रही थी। एसीबी की टीमें तीनों अधिकारियों के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी को जानकारी मिली थी कि डूंगरपुर में तैनात पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता जितेन्द्र कुमार जैन के खिलाफ विभागीय नोटिस चल रहा है। इस नोटिस पर एक्शन नहीं लेने और नोटिस को फाईल करने की एवज की एवज में सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर के मुख्य अभियंता (भवन) सुबोध कुमार मलिक दस लाख रुपए की रिश्वत लेने वाले हैं। यह रिश्वत राशि बांसवाड़ा में तैनात सहायक अभियंता अनंत कुमार गुप्ता के माध्यम से ली जा रही है। इनके बीच में रिश्वत राशि का लेनदेन बुधवार को होने वाला है। इस पर एसीबी की टीमों को ट्रैप के लिए जानकारी दी गई।

एसीबी की जयपुर नगर प्रथम टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा एवं एसआईडब्ल्यू टीम जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ललित किशोर शर्मा के निर्देशन में मुख्य अभियंता (भवन) सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर के सुबोध कुमार मलिक के निर्माण नगर जयपुर स्थित उसके आवास पर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियंता सुबोध कुमार मलिक, अधिशासी अभियंता डूंगरपुर जितेन्द्र कुमार जैन और बांसवाडा सहायक अभियंता अनंत कुमार गुप्ता को दस लाख रूपये की रिश्वत राशि लेते-देते पकड़ा गया।

Exit mobile version