India Ground Report

Jaipur : चालक को झपकी आने पर कार ट्रक में पीछे से टकरायी, तीन लोगों की मौत

जयपुर : राजस्थान के पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात कार आगे चल रहे ट्रक से जा टकरायी। दुर्घटना में कार सवार सेना के जवान, उसकी पत्नी और सास की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि अजमेर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर खोखरा गांव के पास हुये हादसे में कार सवार गुजरात निवासी प्रभु भाई (33), उसकी पत्नी सुशीला पटेल (30) और सास संतोष बेन (55) की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि कार चालक को झपकी आने के कारण वाहन आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि सैनिक सूरतगढ़ में तैनात था और वह कार से नागौर के बुटाटी धाम जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सैनिक प्रभु भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और सास ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Exit mobile version