India Ground Report

Jaipur: जैसलमेर-बाड़मेर के भाजपा में शामिल नेताओं ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के विजन से प्रभावित होकर जैसलमेर एवं बाड़मेर के कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी नेताओं से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निवास पर मुलाक़ात की। इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने सभी नये सदस्यों को चुनावों में जी जान से जुटने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जैसलमेर से नगरपरिषद सभापति हरि वल्लभ कल्ला, मोहनगढ़ के प्रधान कृष्ण मुकेश चौधरी, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रहे मनोहर पाबडा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बाड़मेर से राजस्थान विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रभा चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य और पूर्व बार अध्यक्ष करणाराम चौधरी, सिद्धार्थ कड़वासरा और रमेश कड़वासरा ने सदस्यता ग्रहण की।

Exit mobile version