India Ground Report

Jaipur : दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे पर हादसा, दाे की माैत

जयपुर : (Jaipur) दौसा जिले के नांगल राजावतान थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में दाे लाेगाें की माैत हाे गई जबकि एक अन्य घायल हाे गया।क्षेत्र से गुजर रहे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह पिलर नंबर 200 के पास ये हादसा हुआ।

नांगल राजावतान थाना इंचार्ज हुसैन अली (Nangal Rajawatan police station in-charge Hussain Ali) ने बताया कि सोमवार सुबह करीब छह बजे एक्सप्रेसवे पर हादसे की सूचना फोन पर मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो लालसोट से भांडारेज की तरफ की लेन में एक बोलेरो कार कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में मिली। कार में तीन लोग लहूलुहान मिले। जिन्हें दौसा अस्पताल पहुंचाया। ड्यूटी डॉक्टर ने शाहपुरा (जयपुर) के रामचंद्रपुरा गांव निवासी इंद्राज चौधरी व अचरोल (जयपुर) निवासी रमेश कुमार काे मृत घोषित कर दिया। हादसे में गंभीर घायल अंशु चौधरी का इलाज चल रहा है। शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। प्रथम दृष्टया एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे वाहन द्वारा ब्रेक लगाने से हादसे की संभावना जताई जा रही है, लेकिन सीसीटीवी जांच के बाद ही हादसे की वजह स्पष्ट हो पाएगी।

Exit mobile version