India Ground Report

Jaipur: राजस्थान में 17 आईएएस के तबादले, तीन को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

जयपुर:(Jaipur) राज्य सरकार ने देर रात 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। वहीं, तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। गहलोत सरकार में मुख्यमंत्री के सचिव रहे गौरव गोयल अब राज्यपाल कलराज मिश्र के सचिव होंगे। सरकार बदलने के साथ ही गौरव गोयल को एपीओ कर दिया गया था। दस जनवरी को उन्हें प्रशासनिक सुधार विभाग में शासन सचिव के पद पर लगाया था। लेकिन, अब 20 दिन में एक बार फिर उनका तबादला करके उन्हें राज्यपाल का सचिव बनाया गया है। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके नए पद व कार्यभार को ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

कार्मिक विभाग के अनुसार सुबीर कुमार को प्रमुख शासन सचिव उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग जयपुर, भावनी सिंह देथा को प्रमुख शासन सचिव आयोजना सांख्यिकी विभाग जयपुर, विकास सीतारामजी को प्रमुख शासन सचिव पशुपालन मत्स्य एवं गोपालन विभाग जयपुर, डॉ. पृथ्वीराज को प्रमुख शासन सचिव श्रम कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं विभाग जयपुर, पूर्ण चंद किशन को प्रमुख शासन सचिव कौशल एवं उद्यमिता रोजगार विभाग जयपुर, गौरव गोयल को सचिव राज्यपाल जयपुर , विजयपाल सिंह को आयुक्त संस्कृत शिक्षा विभाग जयपुर, रश्मि गुप्ता को शासन सचिव गृह विभाग जयपुर, विश्राम मीणा को निर्देश एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग जयपुर के पद पर भेजा गया है।

इसी तरह नेहा गिरी को प्रबंध निदेशक राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड जयपुर, अनुपमा जोरवाल को प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम जयपुर, मुकुल शर्मा को संयुक्त शासन सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जयपुर, सुरेश कुमार ओला को निदेशक एवं पदेन शासन सचिव स्थानीय निकाय विभाग जयपुर, प्रियंका गोस्वामी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर, किशोर कुमार को निदेशक सिविल एविएशन मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग व कंट्रोलर सर्किट हाउस एवं नियंत्रण पदेन संयुक्त सचिव स्टेट मोटर गैराज विभाग जयपुर, डॉक्टर महेंद्र खड़गावत को निदेशक राज्य बीमा प्राधिकरण निधि विभाग जयपुर, गिरधर को संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग जयपुर में तबादला किया गया है।

इसके साथ ही भवानी सिंह देथा को प्रमुख शासन सचिव युवा मामले व खेल विभाग जयपुर, राजन विशाल को शासन सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय जन अभियोग निराकरण मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग जयपुर, मुकुल शर्मा को प्रबंध निदेशक राजसिको जयपुर और प्रबंध निदेशक ग्रामीण आकर्षित क्षेत्र विकास अभिकरण जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। यह तीनों अधिकारी अपने मूल विभाग के साथ-साथ इन अतिरिक्त विभागों के कार्यभार का भी कामकाज संभालेंगे।

Exit mobile version