India Ground Report

Jagdalpur : राखी भेजने लगाए गए विशेष पीले रंग के पत्र पेटियां

जगदलपुर : (Jagdalpur) बस्तर संभाग के जनता (people of Bastar division) की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय के डाकघरों मे (post offices of the district headquarters) राखी मेल्स की पोस्टिंग हेतु विशेष पीले रंग की पत्र पेटियां लगायी गई हैं। पीले रंग की पत्र पेटियां 10 अगस्त तक सेवा देंगी। प्रधान डाक अधीक्षक ने लोगों से अनुरोध किया है, कि राखी मेल लगायी गयी विशेष पीले रंग की पत्र पेटी में ही पोस्ट करें। जगदलपुर मुख्य डाकघर मेन गेट के पास, गोल बाजार चौक और जगदलपुर कोर्ट बिल्डिंग के सामने, कांकेर मुख्य डाकघर मेन गेट के पास तथा सदर बाजार चौक, दन्तेवाड़ा में बस स्टेंड, कोण्डागांव उपडाकघर के मेन गेट के पास, बीजापुर उपडाकघर मेनगेट के पास व सुकमा उपडाकघर मेन गेट के पास लगाये गये हैं।

Exit mobile version