India Ground Report

Jagdalpur : छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य में नक्सलियाें ने जारी किया पर्चा, छह महीने तक युद्धविराम की घोषणा

जगदलपुर : (Jagdalpur) छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य (Chhattisgarh-Telangana state) में नक्सल संगठन के तेलंगाना कैडर के प्रवक्ता ने पर्चा जारी कर छह महीने तक युद्धविराम की घोषणा की है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने भी नक्सलियों से वार्ता को शांति समिति का गठन करने की बात कही है।

नक्सली प्रवक्ता जगन ने पर्चा जारी कर छह महीने तक युद्धविराम की घोषणा कर दी है। नक्सलियाें द्वारा तेलगु भाषा में जारी पर्चे में लिखा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और कविता ने भी शांति वार्ता के लिए पहल करने और इसके लिए समिति का गठन करने के लिए नक्सलियाें ने इसे गर्व की बात कहा है।

इस पर्चे में यह भी लिखा है कि राज्य के कई बुद्धिजीवी वर्ग और मशहूर हस्तियां इसी मुद्दे पर अभियान चला रहे हैं। नक्सली प्रवक्ता का कहना है कि वार्ता प्रक्रिया को राज्य और देश में लोकतांत्रिक माहौल बनाने के प्रयास के रूप में समझा जाना चाहिए। इन प्रयासों को सकारात्मक प्रभाव देने के लिए वह छह महीने तक युद्धविराम की घोषणा कर रहे हैं।

इसमें कहा गया है कि नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के लीडर अभय ने सरकार से अपील की थी कि शांति वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बनाएं। इस को लेकर उन्होंने केंद्रीय कमेटी की ओर से 28 मार्च को ही बयान जारी किया था। दंडकारण्य के उत्तर पश्चिम जोन की तरफ से साथी रूपेश की तरफ से दाे पर्चे भी जारी हुए हैं। हमने हमारी पीएलजीए को सशस्त्र कार्रवाई को रोकने के आदेश जारी किए हैं। सरकार से शांति वार्ता के लिए नक्सलियों ने अब तक कुल चार पर्चे जारी किए हैं। इससे पहले नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने दो बार और नक्सलियों के डीकेएसजेडसीएम कैडर के रूपेश ने दो बार पत्र जारी किया था। वहीं अब जगन का यह 5वां पत्र है, जिसमें छह महीने तक युद्धविराम की घोषणा करने की बात लिखी गई है।

Exit mobile version