India Ground Report

Jabalpur : महानगरी एक्सप्रेस की बोगी के टॉयलेट में लिखा ‘पाक जिंदाबाद, बम की खबर निकली अफवाह, दहशत में आए यात्री

जबलपुर : (Jabalpur) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चलकर बनारस जाने (Chhatrapati Shivaji Terminus for Varanasi) वाली गाड़ी संख्या 22177 में बुधवार को गाड़ी में बम होने की खबर से दहशत की स्थिति हो गयी। इसी दौरान इस ट्रेन की जनरल बोगी के टॉयलेट में पाक जिंदाबाद लिखा होना, (“Pakistan Zindabad” was found written on the toilet of the general coach) पाया गया। जिससे दहशत और बढ़ गई। सूचना के बाद जबलपुर जीआरपी एवं आरपीएफ तुरंत अलर्ट हो गई।

बताया जाता है कि बम की सूचना के बाद शाम करीब सवा चार बजे जैसे ही ट्रेन मदन महल एवं जबलपुर स्टेशन (Madan Mahal and Jabalpur stations at around 4:15) पहुंची, तत्काल जांच अभियान शुरू कर दिया गया। पूरी ट्रेन को सुरक्षा बलों ने डॉग स्क्वाड और बम डिटेक्शन स्क्वाड की मदद से कोच दर कोच तलाशी ली। जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, तलाशी के बाद बम की खबर अफवाह निकली। जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। हालांकि, इस दौरान यात्रियों में दहशत का माहौल बना रहा। कई यात्री प्लेटफॉर्म पर उतरकर सुरक्षित दूरी बनाए रहे। जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत (GRP Station House Officer Sanjeevani Rajput) ने बताया कि सूचना के बाद सतर्कता बरती गई और पूरी प्रक्रिया मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत की गई।

इस संबंध में बताया गया कि संदिग्ध कॉल के जरिए ट्रेन में बम होने की सूचना दी गई थी, जिसके बाद जबलपुर समेत मनमाड, जलगांव, चालीसगांव, भुसावल खंडवा और इटारसी स्टेशनों पर भी जांच की गई। सभी स्थानों पर रेलवे पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

जीआरपी द्वारा सूचना देने वाले नंबर की भी पड़ताल की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला शरारती तत्वों का प्रतीत हो रहा है। वहीं रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत रेलवे पुलिस को दें। सुरक्षा एजेंसियां अब भी मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।

Exit mobile version