India Ground Report

Jabalpur : जबलपुर में झुलसाने वाली गर्मी में स्कूल जा रहे हैं मासूमों की हो रही फजीहत

जबलपुर : (Jabalpur) संस्कारधानी में इन दोनों तापमान बढ़ता शुरू हो गया है। 40 डिग्री से ऊपर तापमान पहुंचने के बाद भी स्कूलों में शिक्षा सत्र प्रारंभ हो गए हैं। इस झुलसा देने वाली गर्मी में दोपहर के समय मासूम छात्रों की हालत खराब होना शुरू हो गई है। देखा जा रहा है की दोपहर में तेज गर्मी के चलते स्कूलों से छूटने वाले मासूम ऑटो वेन आदि में अत्यधिक पीड़ा दी गर्मी झेलते हुए अपने घर जा रहे हैं। इस संबंध में अभिभावकों ने जिला कलेक्टर से मांग की है की मासूमों की हालात देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां घोषित की जाए। वहीं संपूर्ण अधिवक्ता एकता मंच द्वारा इस बाबत कलेक्टर को एक ज्ञापन भी दिया गया है।

अधिवक्ता एकता मंच के अधिवक्ता निशांत झा सहित अन्य अधिवक्ताओं ने की मांग है कि इस समय तापमान 40 डिग्री से ऊपर होने के साथ-साथ दोपहर में लू चलना शुरू हो गई है जिसके चलते मासूम बीमार पड़ रहे हैं। इन छात्रों को सिर दर्द उल्टी बुखार सहित कई बीमारियां होना शुरू हो गई हैं। अधिवक्ताओं ने जिला कलेक्टर से शीघ्र ही स्कूलों की छुट्टियां घोषित करने की मांग की है। मौसम में बढ़ते तापमान को देखते हुए चिकित्सकों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। उनका कहना है कि दोपहर के समय बच्चों का तापमान में बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है।

Exit mobile version