India Ground Report

Jabalpur : मप्र के जबलपुर में तेज रफ्तार कार नदी में गिरी, चार लोगों की मौत और दो घायल

जबलपुर : (Jabalpur) मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर चरगंवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सोमती नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर चरगवां थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया।

थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी (Abhishek Pyaasi)ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को एक सफेद स्कॉर्पियो कार क्रमांक एमपी 04, बीए 6954 में सवार छह लड़के चरगंवा से जबलपुर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार सोमती नदी के पास पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर पुल से 30 फीट नीचे नदी में गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 एम्बुलेंस को हादसे की सूचना दी। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसमें सवार लोगों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से सब्बल से कार की बॉडी को फैलाकर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों बोलने की हालत में नहीं है। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि कार सवार सभी लोग भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के ग्राम चौकीताल के रहने वाले थे। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, जबकि घायलों की पहचान मनोज प्रताप (35) पुत्र गोविंद पटेल निवासी चौकीताल और जितेंद्र (36) पुत्र नारायण पटेल लोधी निवासी चौकीताल के रूप में हुई है। पुलिस ने घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version