India Ground Report

Itanagar: म्यांमार में 4.5 तीव्रता का भूकंप, भारत के अरुणाचल प्रदेश, असम, नगालैंड तक असर

इटानगर:(Itanagar) अरुणाचल प्रदेश के पड़ोसी देश म्यांमार से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती म्यांमार के क्षेत्र में आज (Monday) सुबह भारतीय समयानुसार 08 बजकर 15 मिनट 39 सेकेंड पर 4.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका असर अरुणाचल प्रदेश के साथ असम और नगालैंड के कुछ हिस्सों में रहा। यहां बेहद कम तीव्रता का कंपन महसूस किया गया।

पूर्वोत्तर का क्षेत्र भूकंपीय जोन-5 के अंतर्गत आता है। भारतीय सिस्मोलॉजी केंद्र के अनुसार इसका केंद्र जमीन में 14 किलीमीटर नीचे रहा है। भूकंप का एपीक सेंटर 27.05 उत्तरी अक्षांश तथा 97.04 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था। भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की सूचना है।

Exit mobile version