India Ground Report

Islamabad : पाकिस्तान में कार्यवाहक प्रधानमंत्री पर सहमति बनाने के लिए वार्ता जारी : राणा सनाउल्लाह

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने शुक्रवार को कहा कि ऐसे किसी व्यक्ति को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाएगा जो सभी पक्षों को स्वीकार्य हो तथा इस बाबत सहमति बनाने के लिए वार्ता जारी है।

सनाउल्लाह ने वित्त मंत्री इसहाक डार को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे के दावे को खारिज करते हुए इसे अफवाह करार दिया।

गृह मंत्री ने कहा कि न तो इसहाक डार का नाम सुझाया गया है और न ही इसे खारिज किया गया है। यह एक अफवाह है। सनाउल्लाह ने कहा कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री के पद के लिए किसी नौकरशाह या राजनीतिक नेता का चयन करने पर फिलहाल बातचीत की जा रही है।

उन्होंने कहा, अगर सहमति बनती है तो किसी राजनीतिक नेता को नियुक्त किया जा सकता है। ऐसे में वह इसहाक डार या किसी भी दल का कोई भी नेता हो सकता है। सनाउल्लाह ने कहा कि सरकार ऐसे व्यक्ति को नियुक्त करने की कोशिश करेगी जो सभी पक्षों को स्वीकार्य हो।

डार ने खुद भी इन खबरों को भी अनुचित बताया कि पद के लिए उनके नाम का प्रस्ताव दिया गया है। उन्होंने कहा कि बातचीत अभी शुरू नहीं हुई है।

पाकिस्तान के मुख्यधारा के मीडिया ने खबर दी थी कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) डार का नाम कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित करने पर विचार कर रही है। देश की संसद का कार्यकाल अगले महीने खत्म हो जाएगा और चुनाव से लेकर नई सरकार के गठन तक देश में कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तहत शासन चलेगा।

Exit mobile version