India Ground Report

Islamabad: पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन, 19 समर्थक गिरफ्तार

इस्लामाबाद:(Islamabad) पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से देशभर में प्रदर्शन हो रहा है। कराची में प्रदर्शन कर रहे 19 पीटीआई समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान की जिला एवं सत्र अदालत ने शनिवार को तोशाखाना मामले में इमरान खान को तीन साल जेल की सजा सुनाई है। उन्हें पांच साल की अवधि के लिए राजनीति से भी अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची पुलिस ने कहा कि पार्टी के पांच समर्थकों को कराची प्रेस क्लब के बाहर से गिरफ्तार किया गया। 11 समर्थकों को जिला मालिर से, पांच को शराफी गोथ से, छह को कायदाबाद से और तीन को उत्तरी नाजिमाबाद ब्लॉक-के से गिरफ्तार किया गया। पीटीआई ने कहा है कि पूरे देश ने सत्र अदालत के फैसले को खारिज कर दिया है। वकीलों सहित पीटीआई समर्थकों ने लाहौर में उनके जमान पार्क आवास के बाहर इमरान खान की गिरफ्तारी का विरोध किया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अपनी गिरफ्तारी और तीन साल की जेल की सजा और पांच साल के लिए राजनीति से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद इमरान खान का एक वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी अपेक्षित थी। अपनी गिरफ्तारी से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में इमरान खान ने कहा कि जब उनका वीडियो संदेश सभी ( कार्यकर्ताओं और समर्थकों) तक पहुंच जाएगा, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version