India Ground Report

Islamabad : इमरान खान नहीं पहुंचे अदालत, जज ने व्यक्त की नाराजगी, सोमवार को तलब किया

इस्लामाबाद: (Islamabad) इस्लामाबाद के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय में शनिवार को बहुचर्चित तोशखाना मामले की सुनवाई हुई। इस केस में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आरोपी हैं। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हुमायूं दिलावर ने सुनवाई की। उन्होंने इमरान खान के बार-बार गैरहाजिर रहने पर नाराजगी जताई।

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय में बैरिस्टर गौहर अली ने इमरान खान और अधिवक्ता अमजद परवेज ने चुनाव आयोग का प्रतिनिधित्व किया। बैरिस्टर अली ने इस मामले की दैनिक सुनवाई पर आपत्ति जताई। तब न्यायाधीश ने इमरान खान के बार-बार उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त की। मगर उन्होंने इमरान को उपस्थिति में आज (एक दिन) की छूट देने की याचिका स्वीकार कर ली। अदालत ने हुक्म दिया कि इमरान की उपस्थिति 24 जुलाई को सुनिश्चित कराई जाए।

बैरिस्टर अली ने कहा कि इमरान अपने खिलाफ क्वेटा में दायर एक मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे। इस पर न्यायाधीश ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शीर्ष अदालत में पेश होने के बाद इस अदालत में पेश हो सकते हैं।

Exit mobile version