India Ground Report

Islamabad : पाकिस्तान में महिला टिकटॉकर घर पर मृत मिलीं, बेटी का दावा- जबरन शादी का दबाव बनाने वालों ने जहर देकर मारा

इस्लामाबाद : (Islamabad) पाकिस्तान में मशहूर महिला टिकटॉकर सुमीरा राजपूत की मौत ने गंभीर (death of famous female TikToker Sumira Rajput) सवाल खड़े कर दिए हैं। सुमीरा सिंध प्रांत के घोटकी जिले के बागो वाह इलाके में अपने घर पर मृत पाई गईं। पुलिस ने इसकी पुष्टि की। जिला पुलिस अधीक्षक अनवर शेख के अनुसार, महिला की 15 वर्षीय बेटी ने दावा किया है कि उसकी मां को कुछ लोगों ने जहर देकर मार डाला। यह लोग उसकी मां पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहे थे।

जियो न्यूज के (According to Geo News) अनुसार, पुलिस ने सुमीरा की मौत की शुक्रवार को पुष्टि की। शव का पोस्टमार्टम किया जा चुका है। स्थानीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सर्वानंद ने (Medical Superintendent of the local hospital Dr. Sarvananda) कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट में शारीरिक हिंसा के कोई संकेत नहीं मिले हैं। मौत का असल कारण सामने लाने के लिए बिसरा को प्रयोगशाला भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शेख के अनुसार, संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। अभी तक कोई औपचारिक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। बताया गया है कि घर पर मृत मिलीं सुमीरा राजपूत के टिकटॉक पर 58,000 से अधिक फॉलोअर्स थे।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने राजधानी इस्लामाबाद में 17 वर्षीय टिकटॉकर सना यूसुफ (17-year-old TikToker Sana Yusuf) की घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यूसुफ के टिकटॉक पर 7,40,000 से अधिक फॉलोअर्स थे। इस्लामाबाद पुलिस ने घटना के 20 घंटे बाद ही संदिग्ध उमर हयात उर्फ काका को फैसलाबाद में गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version