spot_img
HomeINTERNATIONALIslamabad : बिलावल भुट्टो के 2025 में पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने की...

Islamabad : बिलावल भुट्टो के 2025 में पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी

इस्लामाबाद : (Islamabad) ज्योतिषियों के दावों पर यकीन किया जाए तो पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (Pakistan Peoples Party) (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के लिए यह साल (2025) बड़ी सौगात देने जा रहा है। एक प्रसिद्ध ज्योतिषी ने मुल्क के अगले प्रधानमंत्री के रूप में उनके नाम की भविष्यवाणी की है।

एआरवाई न्यूज चैनल के कार्यक्रम ‘खबर’ में ज्योतिषी सामिया खान (Astrologer Samia Khan) ने यह भविष्यवाणी की। उन्होंने दावा किया कि पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो 2025 में प्रधानमंत्री और दूल्हा दोनों बन सकते हैं। सामिया खान ने कहा कि यह साल शहबाज शरीफ, मौलाना फजलुर रहमान और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान के लिए यह साल अच्छा होगा।

उन्होंने कहा ” इस साल मुल्क की स्थिति में सुधार होता दिख रहा है। साल के शुरुआती महीने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लिए फायदेमंद रहने की उम्मीद है। बिलावल भुट्टो के के राजनीतिक सितारे बहुत मजबूत हैं। यह संभव है कि उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया जा सकता है। यहां तक ​​कि वह दूल्हा भी बन सकते हैं।”

उल्लेखनीय है कि 21 सितंबर 1988 को कराची में जन्मे बिलावल पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पुत्र हैं। 27 दिसंबर, 2007 को बेनजीर की हत्या के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की कमान उनके हाथ में है। वह बेनजीर भुट्टो और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की सबसे बड़ी संतान और इकलौते बेटे हैं। उन्होंने दुबई के राशिद स्कूल फॉर बॉयज से पढ़ाई की और ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट भी प्राप्त किया। उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के क्राइस्ट चर्च से इतिहास और राजनीति की पढ़ाई की है।

बिलावल को उनके दादा हकीम अली जरदारी के निधन के बाद मई 2011 में जरदारी जनजाति का तुमंदर (प्रमुख) भी घोषित किया गया था। उनकी दो छोटी बहनें बख्तावर और आसिफा हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर