India Ground Report

Indore: मंत्री राकेश सिंह आज सांवेर क्षेत्र को देंगे सड़क उन्नयन कार्य की सौगात

इंदौर: (Indore) लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह (Minister Rakesh Singh) आज (Thursday) इंदौर के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां सांवेर विधानसभा क्षेत्र को सड़कों की बड़ी सौगात देंगे। मंत्री राकेश सिंह यहां प्रात: 10.45 बजे टप्पा चौराहा, हाट बाजार क्षिप्रा, विधानसभा क्षेत्र सांवेर में सड़क उन्नयन कार्य का भूमिपूजन करेंगे।

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि लोक निर्माण विभाग मंत्री द्वारा 61 करोड़ रुपये लागत की 22.80 किलोमीटर लंबाई सड़क उन्नयन कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा, जिसमें 17 किलोमीटर 2 लेन डामरीकरण और 5.80 किलोमीटर में 2 लेन कांक्रीट सड़क का निर्माण किया जाएगा।

मंत्री सिलावट ने बताया कि यह मार्ग क्षिप्रा से प्रारंभ होकर इंदौर-उज्जैन राज्यमार्ग को सांवेर से जोड़ता है। मार्ग के उन्नयन से सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मार्ग पर स्थित ग्राम क्षिप्रा, बुढीबरलई, पुर्वादाहप्पा, पुर्वादादाई, मच्छुखेड़ी, मकोड़िया, सोलसिंसा, जामोदी, महाराजगंज एवं बिलौदानायता की लगभग एक से डेढ़ लाख जनता को जिला मुख्यालय इंदौर एवं कृषि उपज मण्डी सांवेर एवं इंदौर में आने जाने हेतु सुगम मार्ग उपलब्ध होगा। सिंहस्थ 2028 की दृष्टि से भी यह मार्ग प्रदेश के लाखों दर्शनार्थियों के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप से उपयोगी होगा।

Exit mobile version