India Ground Report

Indore : भेरुघाट पर ट्रक-बस की भीषण भिड़ंत, ट्रक ड्राइवर की मौत, 11 गंभीर घायल

इंदौर:(Indore ) इंदौर के नजदीक भेरुघाट पर सोमवार देर रात ट्रक-बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रक ड्रायवर की मौत् हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बस से टकराने के बाद ट्रक ही पलटकर सड़क के दूसरी ओर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यहां केबिन को काटकर ड्राइवर को निकाला गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। हादसा गंभीर होने के चलते देर रात भेरुघाट पर जाम की स्थिति भी बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों की आवाजाही शुरू की।

Exit mobile version