इंफाल : (Imphal) केन्द्रीय गृह सचिव रह चुके अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla) ने शुक्रवार को मणिपुर के 19वें राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण कर ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भल्ला काे मणिपुर राइफल्स के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। राजभवन में आयाेजित शपथग्रहण समाराेह में मणिपुर हाई काेर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी. कृष्णकुमार ने अजय कुमार भल्ला काे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (Chief Minister N. Biren Singh), विधायक, वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कुमार भल्ला पंजाब के जालंधर से आते हैं। अजय भल्ला, हाल ही में केंद्रीय गृह सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और अब मणिपुर में राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालेंगे। वे लक्ष्मण प्रसाद आचार्य की जगह लेंगे। केंद्रीय गृह सचिव के रूप में भल्ला का कार्यकाल अगस्त 2024 में खत्म हुआ। उन्हाेंने अगस्त 2019 में गृह सचिव के रूप में पदभार संभाला था और इस पद पर उनका कार्यकाल सबसे लंबा रहा। केंद्रीय गृह सचिव के तौर पर भल्ला ने देश के सुरक्षा, आंतरिक मामलों और कई संवेदनशील मामलों में महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे। भल्ला की नियुक्ति ऐसे समय में मणिपुर के राज्यपाल के रूप में हुई है, पूरा राज्य जातीय हिंसा से प्रभावित है। आईएएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) भल्ला को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया था।