India Ground Report

Imphal : मणिपुर में 3.6 तीव्रता का भूकंप

इंफाल: (Imphal) मणिपुर में गुरुवार दोपहर को भूकंप महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 थी। इससे कहीं किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर मणिपुर में 1 बजकर 08 मिनट 36 सेकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई। भारतीय सिस्मोलॉजी केंद्र के अनुसार भूकंप मणिपुर के चंदेल जिला में स्थित था। भूकंप का केंद्र जमीन में 80 किमी नीचे स्थित था। भूकंप का एपीक सेंटर 23.63 उत्तरी अक्षांश तथा 93.81 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था। भूकंप के चलते कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

उल्लेखनीय है कि समूचा पूर्वोत्तर क्षेत्र भूकंप के जोन 5 में आता है, जिसके चलते इस इलाके में आएदिन भूकंप आते रहते हैं। चंदेल जिले में बीती देर रात 09 बजकर 24 मिनट 55 सेकेंड पर 2.8 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र जमीन में 10 किमी नीचे स्थित था। भूकंप का एपीक सेंटर 23.21 उत्तरी अक्षांश तथा 94.13 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।

Exit mobile version