India Ground Report

Howrah: रूपनारायणपुर नदी में नाव पलटी, पांच लोग लापता

हावड़ा: (Howrah) पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले (West Bengal’s Howrah district) में रूपनारायण नदी में एक नाव पलटने के बाद पांच लोग लापता हो गए। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा जिले के बेलगछिया, शिवपुर और बगनान से 19 लोगों का एक समूह पिकनिक के लिए पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर के त्रिबेनी पार्क गया था। जब समूह गुरुवार की रात वापस लौट रहा था तो बीच नदी में उनकी नाव पलट गई। पुलिस ने बताया कि लोगों की चीखें सुनने के बाद बाद अन्य नाव धटनास्थल पर पहुंचीं और जितने संभव हो सके उतने लोगों को बचाया। हालांकि पांच लोग अभी भी लापता हैं जिनके लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

हावड़ा की जिलाधिकारी दीपाप्रिया पी ने शुक्रवार को बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद दो आपदा प्रबंधन दलों और सिविल सुरक्षा कर्मियों को बचाव कार्य में लगाया गया। पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने कहा कि बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने बताया कि घटना में बचाए गए लोगों में से कुछ को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है।

Exit mobile version