spot_img
Homecrime newsHooghly : उत्तरपाड़ा में तृणमूल नेता पर हमला

Hooghly : उत्तरपाड़ा में तृणमूल नेता पर हमला

हुगली : (Hooghly) हुगली जिले के उत्तरपाड़ा थानांतर्गत माखला में नववर्ष की पूर्व संध्या पर डानकुनी के रघुनाथपुर ग्राम पंचायत के सदस्य पार्थ नस्कर, युवा तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता शंखदीप मंडल (Congress worker Shankhdeep Mandal) और उनके दो साथियों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। तृणमूल नेता पार्थ नस्कर को गंभीर हालत में कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, माखला ऑटो स्टैंड के पार तृणमूल नेता और कार्यकर्ताओं कर हमला हुआ। इस हमले में किसी को सिर में चोट लगी तो किसी को सीने में गंभीर चोट लगी। सभी को घायलों को उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें एक स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्थ नस्कर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर लिखे जाने तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर