India Ground Report

Hooghly : बाहरी के मुद्दे पर शुभेंदु ने तृणमूल को घेरा

हुगली : पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को बाहरी के मुद्दे पर राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को घेरा। शुभेंदु ने तृणमूल के तीन राज्यसभा सदस्यों और तीन लोकसभा उम्मीदवारों यानी छह नेताओं को बाहरी करार दिया।

उन्होंने मंगलवार को एक्स हैंडल पर लिखा, ”भारत के संविधान के मुताबिक, कोई भी भारतीय नागरिक, चाहे वह किसी भी प्रांत का हो, किसी अन्य प्रांत में बाहरी व्यक्ति नहीं कहा जा सकता। हमने कभी किसी को बाहरी नहीं कहा। लेकिन तृणमूल नेतृत्व ने अखिल भारतीय स्तर के नेताओं को हमेशा अपनी सुविधा के अनुसार विभिन्न समयों पर बाहरी कहा है। आज मैं उन्हें आईना दिखा देता हूं।”

शुभेंदु अधिकारी ने यह टिप्पणी तृणमूल के तीन राज्यसभा सदस्यों दिल्ली से साकेत गोखले, असम से सुष्मिता देव और दिल्ली से सागरिका घोष सरदेसाई और तीन लोकसभा उम्मीदवारों बिहार/दिल्ली से कीर्ति आजाद, गुजरात से यूसुफ पठान और बिहार से शत्रुघ्न सिन्हा के नाम और तस्वीरों के साथ की।

दरअसल, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अलीपुरद्वार में एक सार्वजनिक सभा के मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा था, ”वे बाहर से लोगों को ला रहे हैं। वे लोगों का भविष्य बर्बाद करना चाहते हैं।” हालांकि, उसी दिन प्रदेश भाजपा सुकांत मजूमदार ने नड्डा के मंच से जवाबी सवाल उठाया था कि बाहरी कौन है?

उन्होंने कहा कि वह (नड्डा) बंगाल के दामाद हैं। मैं उनसे दो दिन पहले मिला और बांग्ला में बात की। वह आपके (मुख्यमंत्री के) भतीजे की पत्नी से भी अधिक बंगाली हैं!”

Exit mobile version