India Ground Report

Hooghly : ऐप का इस्तेमाल कर बनाया था फेक वीडियो, ऋत्विक पाल ने पुलिस को बताया, पूछताछ जारी

हुगली : अभी हाल ही में श्रीरामपुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार कल्याण बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कबीर शंकर बोस के बातचीत की एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी। दोनों उम्मीदवारों ने इस ऑडियो क्लिप को फर्जी बताते हुए इसके जांच की मांग की थी। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने जांच की और जिस यूट्यूब अकाउंट से इस वीडियो को अपलोड किया गया था, उसके क्रिएटर को ढूंढ निकाला।

भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व मेजर ऋत्विक पाल उस यूट्यूब अकाउंट के क्रिएटर निकले। मंगलवार शाम चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बताया गया कि जांच के दौरान हमने यूट्यूब चैनल आमरा कॉमरेड पर वीडियो पोस्ट करने वाले की जानकारी निकाली तो पाया कि पर्व मेजर ऋत्विक पाल ने वह वीडियो डाला था। उसी यूट्यूब चैनल पर आरोपित ने कबीर शंकर बोस का एक और विडियो डाला था। वीडियो को फर्जी बताते हुए कबीर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल ऋत्विक पाल को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version