spot_img
Homecrime newsHooghly : सड़क के किनारे मिला नवजात बच्ची का शव

Hooghly : सड़क के किनारे मिला नवजात बच्ची का शव

हुगली : हुगली जिले में चंडीताला थाना अंतर्गत बामनडांगा के लोहारपोल इलाके में एक सड़क के पास स्थित नहर के किनारे से एक नवजात बच्ची का शव बरामद किया गया।

स्थानीय लोगों ने सबसे पहले नहर के किनारे पड़े बच्ची के शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नवजात का शव वहां किसने रखा।

स्थानीय लोगों का दावा है कि इस सड़क पर सुबह से लेकर आधी रात तक ट्रैफिक रहता है। संभवतः देर रात किसी ने नवजात को यहां लाकर फेंका है।

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आसपास के इलाके में कोई नर्सिंग होम या अस्पताल है या नहीं। माना जा रहा है कि नवजात को किसी दूसरी जगह से लाकर यहां नहर के किनारे फेंक दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर