India Ground Report

Hojai: लंका के नखुटी जांजू बाजार में लगी आग में 15 दुकानें जलकर राख

होजाई :(Hojai) होजाई जिलांतर्गत लंका के नखुटी जांजू बाजार में बीती रात लगी भयावह आग के चलते इलाके में अफरा-तफरी फैल गयी। पुलिस सूत्रों (Police sources) ने आज बताया है कि आग बीती रात करीब नौ बजे के आसपास लगी। आग ने बाजार की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

आग की चपेट में 15 व्यापारिक प्रतिष्ठान जलकर राख हो गए। आग बुझाने के लिए लंका से लगभग 25/30 किमी दूर इलाके में दमकल की कई गाड़ियां मौके पहुंची और ग्रामीण बाजार में आग बुझाई। व्यापारियों के मुताबिक आग में करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि आग कहां से लगी। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Exit mobile version