India Ground Report

Hisar : ट्रक चोरी की झूठी सूचना देकर बीमा कंपनी से ठगी की कोशिश मामले में तीन गिरफ्तार

हिसार : पुलिस की वाहन चोरी निरोधक टीम ने खुद के ट्रक चोरी की झूठी सूचना पर केस दर्ज करके बीमा कंपनी से ठगी की कोशिश के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें गैबीपुर निवासी विनोद, वार्ड नंबर 19 बरवाला निवासी कमल और वार्ड नंबर 18 बरवाला निवासी संजय शामिल है।

जांच अधिकारी एएसआई राजकुमार ने रविवार को बताया कि बरवाला थाना में गैबीपुर निवासी विनोद ने शिकायत दी कि उसने अपनी गाड़ी (ट्रक) नायक धर्मशाला, गैबीपुर के सामने 14 नवम्बर 2022 की रात में खड़ी की थी। उक्त गाड़ी अगले दिन सुबह गायब मिली। किसी अज्ञात ने उसकी गाड़ी चोरी कर ली है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता विनोद ने अपनी गाड़ी (ट्रक) सोनीपत की पार्टी को साढ़े चार लाख में बेच दी और इंश्योरेंस के पैसे लेने के लिए पुलिस में गाड़ी (ट्रक) चोरी की झूठी सूचना दी। घटना के दिन विनोद ने कमल व संजय के साथ मिलकर उक्त गाड़ी (ट्रक) को साढ़े चार लाख रुपए में सोनीपत की पार्टी को बेच दिया और गाड़ी (ट्रक) के अंदर गाड़ी की चाबी और कागजात रख उसे नायक धर्मशाला, गैबीपुर के सामने खड़ा कर दिया।

वहां से उस गाड़ी (ट्रक) को कमल और संजय ले गए व एक तीसरे व्यक्ति की मदद से जिसे गाड़ी बेची थी उनके हवाले गाड़ी (ट्रक) कर दी। इसके बदले में इन तीनों को विनोद से 50-50 हजार रुपए मिले। उक्त गाड़ी (ट्रक) का विनोद ने यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी ने बीमा करवाया हुआ था। गाड़ी चोरी होने उपरांत विनोद के गाड़ी का बीमा क्लेम कर दिया, जिसे पुलिस ने होल्ड करवाया है। आरोपित विनोद अपनी ही गाड़ी (ट्रक) को बेच दोगुना फायदा लेना चाहता था। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version