India Ground Report

Hisar : आटा चक्की से डेढ़ लाख चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

हिसार : शहर के एचटीएम क्षेत्र स्थित आटा चक्की से अज्ञात युवक ने लगभग डेढ़ लाख रुपये चोरी कर लिए। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने रविवार को फुटेज के आधार पर जांच आरंभ कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में प्रेम नगर निवासी सुभाष गर्ग ने रविवार को बताया कि उसने तिलक नगर बाबा बालक नाथ मंदिर रोड पर रमेश के नाम से आटा चक्की की हुई है। शनिवार रात करीब आठ बजे वह चक्की बंद करके घर चला गया था। रात को आटा चक्की का ताला तोड़कर अलमारी में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए चोरी हो गए। दिवाली के दिन सुबह वह चक्की पर पहुंचा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला। अलमारी में उसने कई महीनों की जमा पूंजी रखी हुई थी। घटना की सूचना के बाद एचटीएम पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो वहां लगे कैमरों में एक युवक संदिग्ध रूप से आधी रात को गली में घूमता दिखाई दिया। पुलिस उक्त युवक पहचान का प्रयास कर रही है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version