India Ground Report

Hisar : हिसार एयरपोर्ट से शीघ्र शुरू होंगी जम्मू व अहमदाबाद के लिए हवाई सेवाएं

विंटर शैड्यूल के बाद दोनों सेवाएं शुरू होने की संभावना
हिसार : (Hisar)
हरियाणा के पहले एयरपोर्ट हिसार एयरपोर्ट (Hisar Airport, Haryana’s first airport) से जम्मू व अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शीघ्र ही शुरू होगी। आगामी 25 अक्टूबर से जारी होने वाले हिसार एयरपोर्ट के विंटर शेड्यूल के बाद नवंबर में जम्मू और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू होने की संभावना है।

हिसार एयरपोर्ट से विमानों का संचालन करने वाली एलायंस एयरलाइन ने विंटर शेड्यूल के लिए जम्मू और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू करने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन से टाइमिंग मांगी थी। एयरपोर्ट प्रशासन ने सप्ताह के अनुसार टाइमिंग बनाकर भेज दी है। एलायंस कंपनी अक्टूबर में अपना विंटर शेड्यूल जारी (Alliance will release its winter schedule in October)करेगी। वर्तमान में एलायंस कंपनी हिसार से दिल्ली,जयपुर और अयोध्या के लिए सर्विस दे रही है। इन दो नए स्थानों के लिए सेवा शुरू होने के बाद हिसार से कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।

कंपनी वेबसाइट पर चंडीगढ़ की 25 अक्टूबर तक की ही बुकिंग ले रही है, जिसके बाद विंटर शेड्यूल के हिसाब से चंडीगढ़ फ्लाइट का समय बदल सकता है।

जम्मू तक चलेगी चंडीगढ़ वाली फ्लाइ एयरलाइन कंपनी चंडीगढ़ की फ्लाइट को फ्लाइट एक्सटेंड होने के बाद इसकी टाइमिंग और किराया नए सिरे से जारी हो सकता है। अभी 25 सीटर विमान ही चंडीगढ़ तक जाता है। अभी काफी कम पैसेंजर टाइमिंग मैच नहीं होने के कारण यात्रा कर रहे हैं। अगर इस फ्लाइट को जम्मू तक बढ़ाया जाता है तो यह विमान सुबह हिसार से चलकर शाम तक वापसी कर सकता है। इससे चंडीगढ़ जाने वाले लोगों को फायदा होगा और यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है।

हिसार-जयपुर फ्लाइट 12 सितंबर से हुई (The Hisar-Jaipur flight began on September 12th) थी शुरू हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट (Hisar’s Maharaja Agrasen Airport) से गगत 12 सितंबर को ही जयपुर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू हुई थी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini)ने चंडीगढ़ से वर्चुअल माध्यम से हिसार-जयपुर फ्लाइट को रवाना किया था। उसी समय मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि हिसार-चंडीगढ़
फ्लाइट को जम्मू तक एक्सटेंड किया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि अहमदाबाद से पहले जम्मू की फ्लाइट शुरू हो सकती है। हिसार से विमान हर शुक्रवार शाम 5:35 बजे जयपुर की फ्लाइट जाती है जो करीब एक घंटे बाद शाम 6:40 बजे जयपुर पहुंचती है। इसका किराया टैक्स सहित लगभग 2300 रुपए है।

सीएम ने साल पहले किया था ऐलान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक साल पहले हिसार एयरपोर्ट से पांच स्थानों चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए फ्लाइट संचालित करने की घोषणा की थी। पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हरियाणा सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग और एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड (Civil Aviation Department and Alliance Air Aviation Limited) के बीच हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी हुए थे। इस समझौते के बाद, हिसार से अयोध्या, दिल्ली
और चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। जयपुर के लिए भी फ्लाइट फाइनल हो चुकी है। हालांकि, अहमदाबाद और जम्मू के लिए फ्लाइट सेवाएं शुरू होना अभी बाकी है। सरकार ने हाल ही में कोलकाता के लिए भी फ्लाइट चलाने का फैसला लिया है।

Exit mobile version