India Ground Report

Hisar : यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट ने फिर चार दिन के पुलिस रिमांड पर दिया

हिसार : (Hisar) पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार शहर के अग्रसेन कॉलोनी निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (YouTuber Jyoti Malhotra) को गुरुवार काे काेर्ट ने फिर चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने आज पांच दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद ज्योति मल्होत्रा को स्थानीय कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट सेकुछ और जानकारियां हासिल करने के लिए उसका रिमांड मांगा। कोर्ट में लगभग डेढ़ घंटे तक उसके रिमांड पर बहस चली। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि पांच दिन की रिमांड अवधि के दौरान काफी कुछ जानकारियां मिली हैं और पूरी तहकीकात व अन्य जानकारियां जुटाने के लिए अभी और रिमांड की जरूरत है। इस पर कोर्ट ने पुलिस के अनुरोध को मानते हुए ज्योति की चार दिन की रिमांड स्वीकार कर ली।

दरअसल, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पुलिस ने ज्योति मल्हाेत्रा को 16 मई को गिरफ्तार किया था। काेर्ट से मिले पांच दिन के रिमांड के दाैरान हिसार पुलिस के अलावा एनआईएस सहित कुछ अन्य केन्द्रीय एजेंसियों ने ज्योति से पूछताछ की थी।

Exit mobile version