India Ground Report

Hisar : सोशल मीडिया पर लिंक भेजकर 97 हजार की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

हिसार : साइबर अपराधों पर रोक लगाने की दिशा में कार्रवाई करते हुए हांसी साइबर क्राइम पुलिस ने व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर 97074 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नूंह जिले के गोड़ होला पुन्हाना निवासी वसीम के रुप में हुई है।

जांच अधिकारी साइबर क्राइम थाना हांसी में तैनात सहायक उप निरीक्षक रामबिलास ने बुुधवार को बताया कि इस संबंध में भाटला निवासी सुनील ने साइबर थाना में शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार 15 अगस्त को सुबह 11.51 पर उसके दोस्त पुठ्ठी मंगल खां निवासी विकास कुमार के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आई। जब विकास ने कॉल रिसीव की और तो कॉल करने वाले ने पूछा कि विकास बोल रहे हो, विकास ने कहा कि हां विकास बोल रहा हूं। इसके बाद उस नामालूम व्यक्ति ने विकास से कहा कि तुम्हारे खाते में 20 हजार रुपए डाल रहा हूं और आप दो दिन बाद वापस मेरे नंबर पर भेज देना।

इसके बाद विकास ने कहा कि उसके नंबर पर रुपए नहीं डलेंगे, आप मेरे दोस्त के नंबर पर डाल दो। फिर उस व्यक्ति ने विकास से उसका नंबर मांगा और उसके बाद उसने उसे कॉनफ्रेंस पर लिया तो विकास ने मुझ से कहा कि यह व्यक्ति आपके नंबर पर 20 हजार डालेगा तुम इसको वापिस भेज देना। इस पर उसने फोन काट दिया और मुझे कॉल कर पूछा कि तुम व्हाट्सएप चलाते हो। मेरे हां कहने के बाद उसने मुझे व्हाट्सएप लिंक भेज कर कहा कि इसे ओपन करो और उसका सारा प्रोसेस पूरा करवाया। फिर उसने व्हाट्सएप पर खाता का लिंक शेयर किया। उसके ओपन करते ही उसके खाते से कई बार करके 97074 रुपए कट गए।

जांच अधिकारी ने बताया साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर बुधवार को आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से आगे की पूछताछ के लिए उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ करते हुए धोखाधड़ी कर खाते से निकाले गए रुपए बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।

Exit mobile version