spot_img
HomeHariyanaHisar : नशे की लत को सदा के लिए अलविदा कहने वालों...

Hisar : नशे की लत को सदा के लिए अलविदा कहने वालों को रोजगार दिलाने में एडीजीपी करेंगे मदद

सातरोड में चल रहे ड्रग मुक्ति शिविर में 10 नए ड्रग पीड़ित हुए शामिल

शिविर के दूसरे दिन गांव के 25 युवाओं की काउंसलिंग की गई

हिसार : हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव के मार्गदर्शन में गांव सातरोड़ खुर्द में चल रहे ड्रग मुक्ति शिविर में दूसरे दिन रविवार को 10 नए ड्रग पीड़ित युवाओं ने शिविर मे उपचार के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। शिविर में अब तक 25 युवाओं ने अपना उपचार करवाने के लिए स्वेच्छा से नाम दर्ज करवाया है। नाम दर्ज करवाने वालों में सात शराब की लत से ग्रस्त है जबकि शेष गांजा व चिट्टे से पीड़ित है व इस लत से छुटकारा चाहते हैं।

शिविर के दूसरे दिन एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता सज्जन कुमार, काउंसलर सत्यपाल व समाजसेवी विनोद गोयल, दुनीचंद पहुंचे। सभी ड्रग प्रभावित युवाओं की काउंसलिंग की गई व शिविर में फल वितरित किये गए। एडीजीपी के प्रवक्ता ने बताया कि युवाओं का इस लत से छुटकारा पाने के लिए एकत्रित होना, इस गलत आदत से छुटकारा पाने के लिए सहयोग मांगना व इस दिशा में मिल रहा ग्रामीणों का सहयोग एडीजीपी के स्वप्न को साकार करते ड्रग मुक्ति शिविरों के लिए शुभ संकेत है। ड्रग मुक्त अभियान जन आंदोलन बनने की दिशा में बढ रहा है। हर व्यक्ति को अपने स्तर पर सहयोग करना होगा। उन्होंने बताया कि कल डॉक्टर बीरसिंह यादव मनोरोग विशेषज्ञ, शिविर में मरीजों को चेक कर उपचार शुरू करेंगे।

शिविर में गांव से अब तक 51 लोगो की पहचान कर डोजियर फार्म भरे है। अभी 25 लोग शिविर का फायदा उठा रहे है। ड्रग मुक्त टीम के सह प्रभारी उप. निरीक्षक हवासिंह ने बताया कि एडीजीपी श्रीकांत जाधव के मार्गदर्शन में गांव सातरोड खुर्द में ड्रग मुक्ति शिविर चल रहा है। दूसरे दिन 25 युवाओं ने भाग लिया। गांव के लोग अपनी स्वेच्छा से ड्रग मुक्ति शिविर मे शामिल हो रहे है। ड्रग मुक्ति टीम ने सभी की काउंसलिंग करवाई व सभी ड्रग पीड़ितों को दवा दिलवाई जाएगी। गांव के एमसी, विनोद सैनी, राजपाल मांडू व बाबा हरसुख पूरी नशामुक्त वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने नशा छोड़ने वाले युवाओं को हर संभव सहयोग देने का आह्वान किया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर