India Ground Report

Hisar : एटीएम कार्ड बदलकर पूर्व फौजी की पत्नी के खाते से 49 हजार निकाले

हिसार : सदर क्षेत्र के गांव सातरोड स्थित पीएनबी बैंक की एटीएम मशीन में पैसे निकालने गई पूर्व फौजी की पत्नी के साथ 49 हजार की ठगी हो गई। अज्ञात ठगों ने उसका एटीएम बदलकर खाते से यह राशि निकाल ली।

कैंट निवासी महिला मामो देवी ने सदर पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका पति परवार सिंह ग्रेवाल आर्मी में था। वहां से सेवानिवृति के बाद हरियाणा पुलिस में सिपाही लग गए थे। कुछ समय पहले ही उनकी मौत हो गई। मामो देवी के अनुसार परवार सिंह की सर्विस पेंशन आती है, जिसका खाता पंजाब नेशनल बैंक सातरोड बैंक में है। मामो देवी ने बताया कि बुधवार शाम को कैंट के सामने ही स्थित एसबीआई एटीएम बूथ में अपने खाते से रुपए निकलवाने के लिए गई थी। एटीएम मशीन से रकम निकालने लगी तो कैश नहीं निकला। इसी दौरान वहां खड़े एक युवक ने कैश निकालने में मदद करने के लिए कहा।

मामो देवी ने बताया कि जालसाज ने चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद तीन बार कर उसके खाते से 49 हजार रुपए निकाल लिए। उसने मोबाइल पर रुपए निकाले जाने का एसएमएस देखा तो उसकी बेटी ने बैंक अधिकारियों को फोन कर मामले की शिकायत की।इसके बाद वह अपनी शिकायत लेकर सदर थाना पहुंची। पुलिस ने मामो देवी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी ठगों का पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version