
Havana : क्यूबा की राजधानी हवाना में एक आलीशान होटल में विस्फोट, मृतक संख्या बढ़कर 31 हुई

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
हवाना(india news live) [India]: (Havana ) क्यूबा की राजधानी हवाना में एक आलीशान होटल में हुए भीषण विस्फोट (massive explosion) में मरने वालों की संख्या रविवार शाम बढ़कर 31 हो गई। श्वान दस्ता अब भी लापता लोगों की तलाश में जुटा है।
हवाना के 96 कमरों वाले पांच सितारा ‘होटल साराटोगा’ (96-room five-star Hotel Saratoga) में गत शुक्रवार को विस्फोट हुआ था। 19वीं सदी का यह होटल ओल्ड हवाना में स्थित है। विस्फोट के समय वहां मरम्मत का काम चल रहा था। होटल को मंगलवार को खोले जाने की योजना थी।
होटल के आसपास की कई इमारतें भी विस्फोट में क्षतिग्रस्त हुई हैं (Several buildings around the hotel were also damaged in the blast.)। गृह मंत्रालय ने बताया कि मृतकों में चार नाबालिग, एक गर्भवती महिला और एक स्पेन का नागरिक शामिल है। हादसे में 54 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 24 अस्पताल में भर्ती हैं।
शनिवार शाम तक 19 परिवारों ने अपने प्रियजनों के लापता होने के बारे में सूचना दी थी, लेकिन अधिकारियों ने रविवार को इनमें से किसी का पता चलने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
यह होटल ‘ग्रुपो डी टूरिज्मो गेविओटा एसए’ का है। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है, ऐसा माना जा रहा है कि विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ।