India Ground Report

हरतालिका तीज पर चाहती हैं पर्फेक्ट लुक, तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेस से लें टिप्स

इस साल हरतालिका तीज का त्योहार 9 सितंबर को मनाया जा रहा है। इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती है। शाम को पूजा करने के बाद अन्न ग्रहण कर अपना व्रत खोलती हैं। इस त्योहार को खास बनाने के लिए महिलाएं पूरे महीने तैयारी करती हैं। खूबसूरत दिखने के लिए वह मेकअप से लेकर साड़ी तक का चुनाव बहुत ही संजीदगी के साथ करती हैं।

यदि आप अब तक अपने लुक को लेकर कन्फ्यूज हैं तो अपने पसंदीदा बॉलीवुड सितारों से ले सकती हैं प्रेरणा

कियारा अडवाणी

ग्रीन ऑर्ग्रेंजा साड़ी और फ्लोरल ब्लाउज में कियारा बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। एक्सेसरीज में उन्होंने छोटी बिंदी,  गुलाबी चुड़ियां, सिल्वर झुमका और रिंग का चुनाव किया है। स्लिक बन और न्यूड मेकअप से लुक को कम्पलीट किया है।

आलिया भट्ट

अगर आपने तीज के मौके पर लहंगे का चुनाव किया है तो आलिया भट्ट का यह लुक आपके काम आएगा। एक्ट्रेस ने यहां लाइम ग्रीन लहंगे के साथ चोकर और मैचिंग मांग टीके को एड किया है। हेयर को हाफ-अप, हाफ-डाउन  देते हुए एक डेवी बेस, सॉफ्ट स्मोकी आई, ग्लॉसी लिपस्टिक के साथ लुक को कम्पलीट किया है।

अनुष्का शर्मा

टिश्यू ग्रीन साड़ी में अनुष्का शर्मा का यह ट्रेशिनल लुक देखते ही बन रहा है। साड़ी के उपर गोल्ड नेकलेस, बैंगल और इयरिंग उनके लुक में चार चांद लगा रही हैं। डेवी मेकअप, विंग लाइनर और न्यूड लिप उनकी साड़ी पर जंच रहा है। मिडल पार्टेड बन और हरी बिंदी के साथ उन्होंने लुक को कम्पलीट किया है।

दीपिका पादुकोण

हरे रंग की इस बनारसी साड़ी में दीपिका पादुकोण गजब की खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने खूबसूरत चोकर और मैचिंग इयरिंग पहनी है। लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने विंग आईलाइनर , डार्क लिपस्टिक और लो बन को लुक में एड किया है।

माधुरी दीक्षित नेने

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित को ‘डांस दीवाने’ के एक एपिसोड में हरे रंग के लहंगा चोली में देखा गया। यहां उन्होंने अपने पूरे लुक को डायमंड और एमराल्ड नेकपीस और इयररिंग्स से स्टाइल किया था। वहीं मेकअप में ब्लैक आईलाइनर और ग्लॉसी ब्राउन लिपस्टिक लगाई। लुक को कम्पलीट करने के लिए हेयर को कर्ल कर खुला रखा था।

Exit mobile version