India Ground Report

Haridwar : युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप: वास्को वाइपर्स, सोनीपत स्पार्टन्स, वॉरियर्ज के.सी. और युवा योद्धास की शानदार जीत

हरिद्वार : (Haridwar) वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम (Vandana Kataria Indoor Stadium) में चल रही युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप के 16वें दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। वास्को वाइपर्स, सोनीपत स्पार्टन्स, वॉरियर्ज के.सी. और युवा योद्धास ने अपने-अपने मैच जीतकर अंक तालिका में मजबूत स्थिति बना ली।

दिन का पहला मुकाबला वास्को वाइपर्स और कुरुक्षेत्र वॉरियर्स के बीच हुआ, जिसमें वाइपर्स ने 55-45 से जीत दर्ज की। पहले हाफ में ही वाइपर्स ने 28-18 की बढ़त बना ली थी। साहिल ने 17 टच प्वाइंट और 4 बोनस प्वाइंट अर्जित कर अपनी टीम को जीत दिलाई। कुरुक्षेत्र वॉरियर्स के राहुल पोरिया ने 16 अंक बनाए, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके।

दूसरे मुकाबले में वॉरियर्ज के.सी. ने युवा मुंबा को 38-28 से हराया। बंगाल की इस टीम ने पहले हाफ में ही 24-14 की बढ़त बना ली थी। युवा मुंबा के अजय सांगवान ने 8 रेड अंक जुटाए, लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

तीसरे मुकाबले में सोनीपत स्पार्टन्स और युवा पलटन के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जहां स्पार्टन्स ने 33-29 से जीत दर्ज की। युवा पलटन ने पहले हाफ में बढ़त बनाई थी, लेकिन दूसरे हाफ में स्पार्टन्स ने शानदार वापसी की। अमन की सुपर टैकल ने निर्णायक भूमिका निभाई और स्पार्टन्स ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।

दिन के अंतिम मुकाबले में युवा योद्धास ने जूनियर स्टीलर्स को 42-23 के बड़े अंतर से हराया। पहले हाफ में 16-9 से बढ़त बनाने के बाद योद्धास ने दूसरे हाफ में स्टीलर्स को दो बार ऑल आउट कर शानदार जीत दर्ज की। शिवम सिंह 11 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। इन जीतों के साथ युवा योद्धास पूल बी में पहले स्थान पर पहुंच गई, जबकि वॉरियर्ज के.सी. पूल ए में दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

Exit mobile version