India Ground Report

Haridwar : घर के बाहर खेल रहे मासूम को उठा ले जा रहा था युवक, लोगों ने पीटा

हरिद्वार : घर के बाहर खेल रहे एक डेढ़ वर्ष के बच्चे को एक युवक उठाकर ले गया। युवक को बच्चा ले जाता देख लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले आई। घटना जनपद के रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव की है।

जानकारी के मुताबिक डेढ़ साल का हम्माद पुत्र शमशेर शनिवार को अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान एक युवक ने उसे उठा लिया और अपने साथ ले चला। जैसे ही युवक दूसरे मोहल्ले पहुंचा तो कुछ लोगों ने शक होने पर उससे पूछताछ की। पूछताछ में ग्रामीणों को युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया और बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पिटाई के दौरान युवक ने बच्चा उठाने की बात कही। परिजनों ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version