India Ground Report

Haridwar : दिनदहाड़े करोड़ों की डकैती, नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलर्स शोरूम में मचाया आतंक

हरिद्वार : (Haridwar) धर्मनगरी हरिद्वार में अपराधियाें के हौंसले बुलंद हाेते जा रहे हैं। रानीपुर मोड़ स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े छह नकाबपाेश बदमाशाें ने कराेड़ाें रुपए की डकैती को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, बदमाशाें ने पहले दुकान में घुसकर मिर्ची वाले स्प्रे का इस्तेताल किया और फिर हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। इसके बाद, उन्हाेंने स्टाफ काे बंधक बनाते हुए साेने, चांदी और हीरे के आभूषण लूट लिए।

घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस काे सूचना मिलने के बाद वह माैके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ इलाके में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया।

शोरूम के मालिक अतुल गर्ग ने बताया कि बदमाशों ने मिर्ची पाउडर डालकर और फायरिंग कर दहशत का माहौल बनाया, जिसके बाद लूट को अंजाम दिया गया। पुलिस काे शक है कि इस वारदात के पीछे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसी कुख्यात गैंग का हाथ हो सकता है।

इस घटना ने व्यापारियों में भी गहरा रोष उत्पन्न कर दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version