India Ground Report

Haridwar : डेंगू के खिलाफ चलाया जन-जागरूकता अभियान

हरिद्वार: (Haridwar) जनपद में डेंगू के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत वार्ड नं. 3 दुर्गानगर, मुखिया गली, भूपतवाला, हरिद्वार में क्षेत्रीय पार्षद अनिरुद्ध भाटी के संयोजन में नगर निगम की टीम व भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैलाश गली, दुर्गानगर व मुख्य मार्ग पर घर-घर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाते हुए डेंगू के खिलाफ पत्रक वितरित कर जन-जागरूकता अभियान चलाया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद भाटी ने कहा कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने में जन सहभागिता आवश्यक है। सावन मास के उपरान्त संक्रामक रोगों की रोकथाम के दृष्टिगत प्रतिदिन वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत कूड़ा एकत्र कर उसका निस्तारण करवाने के साथ-साथ क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं व ब्लीचिंग पाउडर का निरन्तर छिड़काव करवाया जा रहा है। उन्होंने पत्रक वितरित करते हुए कहा कि घर अथवा घर के आस-पास पानी जमा न होने दें व कूड़ा निर्धारित स्थल पर डालें जिससे संक्रामक रोगों की रोकथाम हो सके।

नगर निगम से सफाई नायक कुलदीप, गौरीशंकर, धर्म सिंह, संदीप, सुनील, पप्पू की टीम ने घर-घर जाकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया। जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता सुखेन्द्र तोमर, गंगाराम पाल, राघव ठाकुर, गोपी चौधरी, मनोज पाल, रमेश कुमार, आशु आहूजा, रविन्द्र, जवेन्द्र, बंटी, गोपी सैनी, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा समेत अनेक क्षेत्रवासियों ने प्रतिभाग किया।

Exit mobile version