India Ground Report

Haridwar: कनखल के कारोबारी से दुकान के नाम पर लाखों की ठगी

हरिद्वार:(Haridwar) कनखल के एक कारोबारी (a businessman from Kankhal) ने दुकान बेचने के नाम पर 29 लाख की रकम ठगने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।

एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में सचिन अरोड़ा पुत्र सुभाष चंद निवासी घास मंडी पहाड़ी बाजार ने बताया है कि उसकी परिचित वंदना गर्ग ने चौक बाजार में स्थित अपनी दुकान बेचने के लिए कहा था, जिसके बाद उसने वंदना गर्ग से दुकान का सौदा 54 लाख में तय करते हुए वंदना गर्ग को 31 लाख की रकम दे दी। शेष रकम बैनामा कराने पर देना तय हुआ था, लेकिन बैनामा करने को लेकर वह टाल मटोल करती रही।

बाद में वंदना गर्ग ने उसे दो लाख लौटाते हुए शेष रकम जल्द देने का भरोसा दिलाया। आरोप है कि काफी समय बाद भी उसकी रकम नहीं लौटाई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि इस संबंध में महिला व उसके पति के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version